शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल शहर में सामाजिक कार्यकर्ता अनस अली एक तेजी से उभरता हुआ जाना पहचाना चेहरा बन गए हैं, उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्य उल्लेखनीय एंव सराहनीय हैं चाहे वह भोपाल में ऐतिहासिक ईमारतों के संरक्षण की बात हो या अल्पसंख्यक अधिकारों की या शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य हो इन सबमें अनस अली की सराहना की जाती रही है।
अभी हाल ही में उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें शहर के विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर एजूकेशन अवेयरनेस का कार्य किया गया। इससे पहले युवाओं को सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखने के लिए “यूथ समिट” नाम से एक युवाओं के लिए कार्यक्रम की शुरूआत की।
जब हमने उनसे आगे उनके लक्ष्य के बारे में जानना चाहा तो उनका कहना है कि अभी मेरा सारा ध्यान शिक्षा के क्षेत्र में और आगे कार्य करने का है साथ ही भोपाल के इतिहास पर और इतिहास से जुड़े व्यक्तिव पर काम करना चाहता हूँ ताकि हम हमारी आने वाली पीढ़ियों तक हम अपने इतिहास के बारे में ज़्यादा जानकारी बता सकें और साथ ही “यूथ समिट” जो कि युवाओं को अपनी बात निष्पक्ष रूप से रखने के लिए के लिए एक मंच देता है उसको सफल बनाने की है।
from New India Times https://ift.tt/30ySLCQ
Social Plugin