त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

क्षेत्र में तहसील कार्यालय कई दशकों से उन्हीं पुराने जर्जर भवन में संचालित हो रहा है जिसको देखकर सभी को पीड़ा होती थी। राजस्व अमले एवं क्षेत्र के किसानों, विद्यार्थियों गरीबों को बैठने तक की व्यवस्था नहीं थी। परंतु अब एक ही छत के नीचे क्षेत्र के दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों की समस्या का निराकरण संभव होगा, उक्त बात प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने 7 करोड़ 75 लाख लागत वाले एडीएम एवं तहसील कार्यालय भवन के भूमि पूजन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि देवरी क्षेत्र में विकास का नया दौर शुरू हो रहा है, नई और जिम्मेदार व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्रके हर जागरूक वर्ग अपने सुझाव देकर भागीदारी करे। इस क्षेत्र का वाशिंदा होने के कारण मैं हर नौजवान के दर्द से वाकिफ हूं, विगत 15 वर्षो में हम सभी ने भेदभाव का सामना किया है। प्रदेश में आरंभ हुई बदलाव की बयार प्रदेश की बदहाल सूरत बदलने तक जारी रहेगी।पिछली सरकारे राज्य को बीमारू श्रेणी से उबारने और विकास का ढिंढोरा पीटती रही परंतु हाल में ही आई नीति आयोग की रिर्पोट में मध्यप्रदेश देश में 27 वे पायदान पर है। विकास की कसमें खाने वाले चुप्पी साध गये सरकार गई तो झूठ का मायाजाल भी खत्म हो गया। प्रदेश के मुखिया कमलनाथ मेरे आदर्श है उनके द्वारा छिदवाड़ा में कराया गया विकास देश में एक मॉडल है। आज प्रदेश में छिंदवाड़ा विकास मॉडल पर कार्य चल रहा है कांग्रेस सरकार में देवरी क्षेत्र भी विकास का एक मॉडल बनेगा। इसके पूर्व मुख्य अतिथि मंत्री हर्ष यादव ने लोकनिर्माण विभाग पीआईयू द्वारा 775 लाख लागत से देवरी विद्युत मंडल परिसर में निर्मित कराये जा रहे राजस्व कार्यालय भवन का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। कार्यŘम को संबोधित करते हुए एसडीएम रमेश पाण्डे ने बताया कि तीन तलो में निर्मित होने वाले उक्त राजस्व कार्यालय भवन में एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय के साथ, राजस्व अमले आर. आई. पटवारीयों के बैठने के हॉल एवं मीटिंग कक्षों का निर्माण होगा। मंत्री हर्ष यादव के संजीदा प्रयासों के कारण क्षेत्र का समस्त राजस्व अमला एक साथ बैठकर कार्य कर सकेगा एवं ग्रामीणों की समस्या का त्वरित निदान संभव होगा।
कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष महेन्द्र पटैल,नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमति द्रोपती रजक, जनपद सीईओ पूजा जैन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुरू, नगर अध्यक्ष संजय बृजपुरिया सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/2LQcyKM
Social Plugin