फेसबुक पर कुरान को लेकर विवादित पोस्ट से मुस्लिम समुदाय में जबरदस्त आक्रोश, भोपाल पुलिस से शिकायत कर की गई सख्त कार्रवाई की मांग

अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के थाना गौतम नगर क्षेत्र के इंद्रा सहायता नगर निवासी आकाश मालवीय पुत्र अशोक मालवीय ने फेसबुक पर कुरआन शरीफ को लेकर एक विवादित पोस्ट किया है जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में जबर्दस्त आक्रोश फैल गया हैं।

स्थानिय लोगों ने थाना गौतम नगर में एक आवेदन देकर बताया है कि ऐसे लोग ही हिन्दु मुस्लिम के नफ़रत की चिंगारी पैदा करते हैं जिस के कारण लोग गलतफहमी के शिकार हो जाते हैं और दंगा व फसाद की नौबत आ जाती है। उक्त व्यक्ति ने हमारे धर्म के प्रति हमारे भावनाओं से खेलने का प्रयास किया है इसलिए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। वहीं गौतम नगर थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार मिश्रा ने मौक़े की नज़ाकत को समझते हुऐ जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।



from New India Times https://ift.tt/30Lt41Q