भोपाल। बच्चों की चॉकलेट और चिप्स के साथ खिलौनों (Toys with chocolates and chips) की पैकिंग पर फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। एफएसएसएआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. शोभित जैन ने देश के सभी राज्यों के फूड सेफ्टी कमिश्नर और लाइसेंसधारियों को इस पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं।
FSSAI के पत्र के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कंट्रोलर रविंद्र सिंह ने सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को फूड प्रोडक्ट की पैकिंग में गिफ्ट के रूप में खिलौने देने वाली कंपनियों की जांच और पैकिंग पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, शहर में गोविंदपुरा और रायसेन जिले की मंडीदीप में बड़ी मात्रा में वेफर्स और चिप्स बनाने की बात पता चली है। इनकी जांच कराई जाएगी, कंपनियों को नोटिस देकर ऐसे खाद्य पदार्थों को मार्केट में सप्लाई नहीं करने की हिदायत दी जाएगी।
इधर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा ने बताया कि खाद्य पदार्थ, चॉकलेट और चिप्स में खिलौने की पैकिंग की जा रही है। इसके लिए टीमें बनाकर कार्रवाई की जाएगी।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/316VK5Y

Social Plugin