भोपाल। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों और निर्माण कंपनी की मिलीभगत के चलते सात महीने पहले बनकर तैयार हुए राजधानी के सिंगारचोली स्थित फ्लायओवर ब्रिज की हालत पहली बारिश में ही जर्जर सी हो गई है। लालघाटी से एयरपोर्ट जाने वाली लेन के हिस्से में फ्लायओवर की सड़क धंसने लगी है, ब्रिज में पानी के कारण सीट ने मटेरियल को छोड़ दिया है। जिससे इसकी प्रीकास्टेड वाली फट रही है।
बड़े हादसे की आशंका को देखते हुए फ्लायओवर से यातायात रोक दिया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद ब्रिज के निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार पर ध्यान नहीं दिया गया, इससे अब लोगों की जान पर बन आई है। लेक पर्ल गार्डन से एयरपोर्ट की ओर ब्रिज का हिस्सा कई जगह से टूटा दिखाई दिया। ब्रिज के दोनों ही ओर की दीवारों के टुकड़े गिर गए हैं।
दरअसल, बीते दो दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते ब्रिज पर पानी भर गया था। ब्रिज के नीचे सर्विस लेन भी पानी में डूबी रही। रहवासियों ने जब ब्रिज के आसपास पड़ताल की तो ब्रिज के कई हिस्सों से पानी का रिसाव मिला। वहीं ब्रिज की प्रिकास्टेड वाल टूटने की कगार पर पहुंच गई। जब इसकी जानकारी एनएचएआई के अधिकारियों को दी तो उन्होंने ब्रिज से तत्काल यातायात बंद कराया।
ब्रिज निर्माण की घटिया गुणवत्ता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गीला होने के बाद सीमेंट व मटेरियल हाथ लगाने से झड़ रहा है। यही कारण है कि पत्थर की सिल्लियों के जोड़ सिर्फ दो दिनों की बारिश में ही ढीले हो गए। ब्रिज निर्माण में लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बेस के मटेरियल को सेट करने के लिए लोहे की जिन सेंटिंग को लगाया गया था उन्हें अब तक नहीं निकाला गया। ब्रिज के नीचे निकलने वाले रास्ते के ठीक ऊपर यह सेंटिंग लगी हुई थी।
राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर बने इस फ्लायओवर से रोजाना करीब 1 लाख वाहन गुजरते हैं। इसके आसपास 20 कॉलोनियों में डेढ़ लाख से अधिक लोग भी रहते हैं। 7 महीने पहले मई 2019 में पूरा हो गया था निर्माण, 30 करोड़ की लागत से 700 मीटर लंबा बना ब्रिज, फ्लायओवर निर्माण सिक्सलेन प्रोजेक्ट के तहत कराया गया, 15 दिन पहले ही शुरु हुई थी दोनों लेन
घटिया निर्माण कार्यों को लेकर नितिन गडकरी से शिकायत
घटिया निर्माण कार्यों को लेकर रहवासियों ने सुबह से ही एनएचएआई के अधिकारियों को संपर्क किया, लेकिन अधिकारियों ने मिलने से मना कर दिया। इसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को ट्वीटर पर फ्लायओवर की फोटो, वीडियो भेजकर घटिया निर्माण की शिकायत की है।
इनका कहना है
घटिया निर्माण कार्य को लेकर कई बार एनएचएआई व जिला प्रशासन से शिकायत की है। यदि एक्शन लिया जाता तो करोड़ों का निर्माण ऐसे बर्बाद नहीं होता। यह ब्रिज बड़े हादसे को दावत दे रहा है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
विजय बाधवानी, शिकायतकर्ता व स्थानीय रहवासी
मामले की जानकारी मिलते ही एनएचएआई के अधिकारियों से संपर्क किया है। साथ ही मामला उनके संज्ञान में लगाया गया है। अधिकारियों ने ब्रिज से आवाजाही भी बंद कर दी है। उन्होंने जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई व सुधार की बात भी कही है।
-तरुण पिथोड़े, कलेक्टर
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2MtXfqr

Social Plugin