BHOPAL JUNCTION पर ड्रॉप एंड गो का कड़ाई से पालन शुरू

भोपाल। भोपाल जंक्शन के प्लेटफॉर्म-1 के बाहर मंगलवार से ड्रॉप एंड गो व्यवस्था दोबारा से लागू करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। मंगलवार को डीआरएम के निर्देश पर स्काउट्स गाइड्स के छात्रों ने रेल कर्मियों के साथ मिलकर वाहन चालकों को समझाइश देते हुए उन्हें वहां से हटाया। 

काफी दिनों से नो पार्किंग की कार्रवाई नहीं होने के कारण यहां पर लोग वाहन पार्क करने लगे थे। ऐसे में आम यात्रियों को परेशानी होने लगी थी। इसी को देखते हुए अब इसे दोबारा से कड़ाई से पालान कराने के निर्देश दिए हैं। 

डीआरएम उदय बोरवणकर ने इस मामले में ट्रैफिक पुलिस से बात कर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। आरपीएफ थाने के बीना एंड की तरफ शिफ्ट होने के बाद से यहां पर नो-पार्किंग के वाहनों पर कार्रवाई नहीं हुई है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2y3neNh