सुपर 30 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन मचाया तहलका


ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म "सुपर 30" सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है. फिल्म दशकों को काफी पसंद आ रही है| इसके अलावा फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी काफी अच्छे रिव्यू मिले है|  पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

अधिकांश क्रिटिक्स और भरोसेमंद वेबसाइटस ने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी है. इसका सीधा फायदा फिल्म को हो सकता है. इस फिल्म के निर्देशन विकास बहल ने किया है|इस फिल्म का बजट करीब 65 करोड़ रूपये के आस पास बताया जा रहा है| इसलिए इस फिल्म को सुपरहिट होने के लिए 150 करोड़ रूपये तक की कमाई करनी होगी|

वैसे ऋतिक रोशन की फैन फॉलोइंग भी काफी है. इसलिए फिल्म के लिए यह आंकड़ा पार करना ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए. इसके अलावा इस फिल्म के साथ कोई और भी बड़ी फिल्म नहीं रिलीज़ नहीं हुई है| जिसका फायदा फिल्म को मिल सकता है|तिक रोशन ने इस बायोपिक में बिहार के रहने वाले जीनियस गणितज्ञ और शिक्षक आनंद कुमार की भूमिका निभाई है| फिल्म में ऋतिक रोशन की परफॉरमेंस सभी को खूब पसंद आ रही है| फिल्म में पंकज त्रिपाठी और मृणाल ठाकुर भी अहम किरदारों में हैं|


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2jVlkus
via IFTTT