हत्या का फरार आरोपी विधानसभा में घूमता नजर आया, 25 हजार का इनाम है | MP NEWS

भोपाल। दमोह में कांग्रेस नेता की हत्या के मामे में फरार आरोपी गोविंद सिंह विधानसभा में घूमता नजर आया। वो अपनी पत्नी बसपा विधायक रामबाई के साथ आया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। 

मध्य प्रदेश की विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। इस दौरान विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होती है। बावजूद इसके इनामी अपराधी परिसर में शान से घूम रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब मध्य प्रदेश पुलिस ने गोविंद सिंह पर इनाम घोषित किया है तो फिर वो बाहर सुरक्षा-व्यवस्था को भेदकर अंदर कैसे घुस गया।

चौरसिया हत्याकांड में मेरे पति को फंसाया गया है: रामबाई

बता दें कि कांग्रेस को समर्थन दे रहे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के तीन विधायक सरकार से नाराज हैं। बहरहाल, बीएसपी विधायक रामबाई ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर कहा कि चौरसिया हत्याकांड में उनके पति समेत अन्य परिजनों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इस दौरान गृह मंत्री बाला बच्चा और बीएसपी विधायक संजीव कुशवाहा भी मौजूद थे। बता दें कि इस हत्याकांड में उनसे जुड़े 18 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2LuPiSy