ग्वालियर। घर से सामान के लिए निकला दस वर्षीय छात्र लापता हो गया। छात्र के लापता होने का पता चलते ही परिजन थाने पहुंचे और शिकायत की। घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के सिद्धबाबा मंदिर के पास की है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।
गिरवाई थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिद्ध बाबा मंदिर के पास रहने वाली जयश्री बाथम पत्नी सोनू बाथम का दस वर्षीय बेटा घर से सामान के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं आया। छात्र के वापस नहीं आने पर मां तथा अन्य परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। बच्चे के ना मिलने पर परिजन थाने पहुंचे और लापता होने की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं कंपू थाना पुलिस ने बताया कि नाका चंद्रबदनी निवासी 16 वर्षीय किशोरी मां के साथ अस्पताल आई थी और गायब हो गई। काफी तलाश के बाद उसका पता नहीं चला तो वह थाने पहुंची और शिकायत की। पीडि़ता ने पड़ोसी जितेन्द्र साहू पर किशोरी का अपहरण की शंका व्यक्त की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदेही और किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/31bOeXt
Social Plugin