दमोह। खबर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया से आ रही है। यहां कई घंटों में बिजली कटौती हो रही है। अस्पताल में जनरेटर भी नहीं है। इसके कारण यहां भर्ती बच्चे गर्मी के कारण तड़प रहे हैं। दमोह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया के चिकित्सा अधिकारी जय कुमार जैन कहते हैं, कि लगातार बिजली कटौती हो रही है। जनरेटर भी मरम्मत के अधीन है। हम जल्द ही जनरेटर ठीक करवा लेंगे।
शिक्षामंत्री भी हुए बिजली कटौती का शिकार
भले ही कमलनाथ सरकार प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं होने के तमाम दावे करे, लेकिन लोग परेशान हैं। प्रदेश में बिजली व्यवस्था के कैसे हालात हैं इसका प्रत्यक्ष प्रमाण स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में देखना पड़ा। जैसे ही मंत्री चौधरी सर्किट हाउस पहुंचे वहां लाइट चली गई और मंत्री भरी गर्मी में बैठे रहे और अंधेरे में ही लोगों के दिए कागजात देखते रहे।
सर्किट हाउस में भी जनरेटर नहीं था
इसी दौरान सर्किट हाउस की बिजली गुल हो गई। इससे कमरे में अंधेरा छा गया। करीब 20 मिनट तक मंत्री अंधेरे में बैठे रहे। खिड़की की माध्यम रोशनी में मंत्री चौधरी आवेदन पड़ने का प्रयास करने लगे। इस दौरान लोगों ने जनरेटर तलाशने की कोशिश की। लेकिन सर्किट हाउस में इस तरह की कोई सुविधा नहीं थी। बिजली गुल होने से लोग परेशान होने लगे। इस दौरान मंत्री डॉ चौधरी के साथ कांग्रेस नेता ब्रजेश चतुर्वेदी, मनोज अग्रवाल, लोहट सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2MsBtoK


Social Plugin