पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
बिजली की अघोषित कटौती और पीले एवं गंदे पानी की समस्या से निजात के लिए अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्य करें, दोनों ही समस्याओं के कारण सरकार की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। शहर में बिजली की अघोषित कटौती किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए इसके साथ ही गंदे और पीले पानी का वितरण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात गुरूवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में विद्युत विभाग और नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कही। पानी एवं बिजली के लिए आयोजित इस बैठक में विधायक ग्वालियर पूर्व श्री मुन्नालाल गोयल, संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन सहित विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और पीएचई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
from New India Times http://bit.ly/2IxVKEq

Social Plugin