रवि रॉक डांस एकेडमी के समर कैंप का हुआ उद्घाटन

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की पलिया में रवि रॉक डांस एकेडमी के समर कैंप का शुभारंभ कोतवाली पलिया के प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने फीता काटकर किया। पांडेय बाबा मंदिर के पास स्थित रवि रॉक डांस एकेडमी संचालक रवि रॉक जोकि अपनी प्रतिभा से पलिया नगर का नाम देश व प्रदेश के कई स्थानों में रोशन कर चुके हैं, ने एक एकेडमी होली है जिसमें बच्चों को डांसिंग व सिंगिंग सिखाई जाएगी जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलिया कोतवाली के प्रभारी कोतवाल संजय त्यागी ने फीता काटकर एकेडमी के इस सत्र का शुभारंभ किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को मेहनत और लगन से किसी भी स्थान को पाया जा सकता है व आगे चलकर फिल्म व टीवी पर आने की शुभकामना देकर संबोधित किया।

उद्घाटन के इस अवसर पर संस्था से जुड़े व नगर के कई संभ्रांत लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पलिया नगर के भाजपा एवं व्यापारी नेता समाजसेवी रवि गुप्ता, एडवोकेट राम चंद्र गौतम, आकाश गुप्ता, शेखर श्रीवास्तव, लेखपाल ,बलराम राणा, श्याम बिहारी ,सतीश श्रीवास्तव ,कमल सहित सैकड़ों बच्चे अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डांस एकेडमी के संचालक रवि रॉक ने आए हुए मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।



from New India Times http://bit.ly/2KAWtar