योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:
सौरंगा में ईद मिलन समारोह का आयोजन पत्रकार अज़मत अली के आवास पर किया गया। जिसमें काफी संख्या में पहुंचे क्षेत्रिय पत्रकारों व थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने साथी मित्रों को गले मिलकर ईद की बधाई दी। वहीं इस मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने कहा कि ईद का पर्व भाई चारे और खुशियों का त्यौहार है। हम सभी को इस पर्व को मिल जुल कर मनाना चाहिये। सभी त्योहार सौहार्द और खुशियों का संदेश देते है, गले मिलने से आपस के भेद भाव दूर होते है। वहीँ नगर पंचायत बेलहर चेयर मैन प्रतिनिधि अयाज खान ने कहा, कि त्यौहार किसी भी धर्म का हो अगर हम उसको अपना समझ कर सबका सम्मान करते हुए मनायेंगे तो दिलों में कभी भी खटास पैदा नही होगी, जब दिल मिले होंगे तो ऐसी ही मिठास मिलेगी जैसी सिवाईयों में मिलती है और कभी हमारे बीच कोई नफरत की दीवार खड़ी नहीं कर सकेगा।
इस ईद मिलन समारोह के मौके पर थाना प्रभारी मनोज शर्मा, एस आई इकरार अहमद, ज्ञानेंद्र प्रताप, डॉ. प्रदीप कुमार, सिपाही शैलेष, वही पत्रकारों में पंकज जैन, पारस नाथ, संजय कुमार, दिलीप कुमार मिश्रा, मो.लुकमान, हरिओम अवस्थी, जीत नाग, वीरेंद्र सिंह, प्रेम कुमार, अक़ील अहमद, राजू ख़ान आदि लोग उपस्थित रहे। सभी ने अपने साथी पत्रकार को गले मिलकर ईद की बधाई दी। आखिर में पत्रकार अज़मत अली ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये सभी को रुखसत किया।
from New India Times http://bit.ly/2XAOTjy

Social Plugin