जहरीली शराब कांड: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रामनगर के रानीगंज में हुए शराब कांड के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, प्रदेश सरकार पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

शराब कांड के पीड़ित परिवारों से मिलने बाराबंकी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सरकार सजग होती यह शराब कांड नहीं होता।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाराबंकी के रानीगंज में हुए शराब कांड के पीड़ित परिजनों से मिलकर उनसे बातचीत की। उन्‍होंने उन्‍हें न्‍याय का पूरा भरोसा दिया। उन्‍होंने कहा कि इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई। ओअगर सरकार सजग होती तो शायद इतना बड़ा कांड ना होता। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देसी शराब निर्माण करने वाली पावर हाउस ब्रांड कंपनी बंद होनी चाहिए। जो लोग शराब कांड में मरे हैं उनके परिवार वालों को 20 लाख की आर्थिक सहायता देनी चाहिए। सरकार ने जो दो लाख की सहायता दी है वह सहायता अपर्याप्त है।



from New India Times http://bit.ly/2K4FA8A