संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया।
नगर अमानगंज में विश्व पर्यावरण दिवस के दिन बिगड़ते वायुमण्डल को कुछ हद तक नियंत्रित करने के लिए नगर अमानगंज के शा.बा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (हायर सेकंडरी) भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सामूहिक रूप से छायादार, फलदार सदाबहार 30 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भैया रेजा, उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, नगर अध्यक्ष अंकित मौर्या, युवा प्रकोष्ठ से डा.अभिलाष ताम्रकार, अंकित प्यासी, शिवा तिवारी, अंकित ताम्रकार, सौरभ परमार, अमित सोनी, राजा प्रजापति, जीतेन्द ताम्रकार, सालू वर्मन सहित समस्त बंधु कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
from New India Times http://bit.ly/2QRbJAV
Social Plugin