एक्शन एड एसोसिएशन लखनऊ के द्वारा नई पहल परियोजना के अंतर्गत जनपद बहराइच में जिला स्तरीय शिक्षा फोरम की बैठक संपन्न

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

एक्शन एड एसोसिएशन लखनऊ के द्वारा नई पहल परियोजना के अंतर्गत जनपद बहराइच में जिला स्तरीय शिक्षा फोरम की बैठक कान्हा स्वीट एन्ड रेस्टोरेंट में नगर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर श्रीमान नगर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय, जिला समन्वयक प्रशिक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं जिला समन्वयक विजय कुमार शुक्ला आदि द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर खंड शिक्षा अधिकारी बृज लाल वर्मा जी ने अपने अध्यक्षीय संवाद में कहा कि एक सुसभ्य समाज के निर्माण के लिए आवश्यक अंग है शिक्षा से किसी भी बालक बालिका को वंचित ना होने दिया जाए साथ ही साथ समाज में व्याप्त अवधारणा कि हम गरीब हैं कैसे अपने बच्चे को शिक्षा दें। इस सामाजिक मनोदशा को परिवर्तित करने की नितांत आवश्यकता है।

जिला समन्वयक प्रशिक्षण प्रदीप पाण्डे जी ने कहा कि सरकार प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर निशुल्क शिक्षा मुहैया करा रही है तो शिक्षा के अभाव के लिये गरीबी कहां उत्तरदाई है, अपितु समाज में व्याप्त इन संकुचित सोचों में परिवर्तन लाकर शिक्षा से वंचित बच्चों को उनके मौलिक अधिकार से ओतप्रोत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि “नई पहल परियोजना” के द्वारा गठित इस फोरम का स्वरूप एक सामाजिक जन आंदोलन के रूप में उभर कर समान शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला समन्वयक विजय कुमार शुक्ला ने बैठक के अन्य पहलुओं जैसे स्कूल प्रबंध समिति का पुनर्गठन एवं उनकी सक्रियता ट्रांजिशन स्कूलों में शत-प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने मैं पंचायत की भूमिका स्कूलों में नियमित उपस्थिति हेतु माता पिता की भूमिका विद्यालय में शैक्षिक परिवेश निर्माण में अध्यापकों की भूमिका आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं फोरम में की बैठक में एकत्रित प्रतिभागियों को इन सभी मुद्दों पर जनसंचार करने के लिए भी प्रेरित किया,श्रम विभाग के टी आर पी सतेन्द्र पांडे जी ने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्या ने अपना विचार रखा कि सरकार बाल श्रम एवं बंधुआ मजदूरी करने वाले बच्चों को मुक्त कराकर सरकारी संरक्षण केंद्रों से जोड़कर शिक्षा ग्रहण कराने का कार्य कर रही है सहायक जिला समन्वयक अब्दुल कादिर ने कहा कि समाज में व्याप्त किसी भी समस्या का समाधान करने का एक मात्र उपाय शिक्षा है यदि आप शिक्षित है तो कहीं भी किसी परिस्थिति या देश काल में अपने ज्ञान से उस संकट का सामना कर सकते हैं
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी,जिला समन्वयक प्रशिक्षण टी आर पी नया सवेरा ,जिला समन्वयक प्रथम, सहायक जिला समन्वयक अब्दुल कादिर तथा 25 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।



from New India Times http://bit.ly/2WKNJVH