मानवता संगठन गरीब बच्चों के लिए चला रहा है मानवता की पाठशाला

अविनाश द्विवेदी, ब्यूरो चीफ, भिंड (मप्र), NIT:

भिंड जिला शिक्षा के क्षेत्र में आज एक अनोखी पहल देखने को मिली, यह पहल अभी से नहीं बल्कि पिछले 8 महीनों से जारी है। इस पहल का नाम मानवता की पाठशाला है। यह पाठशाला उन बच्चों के लिए खोली गई है जो बच्चे शिक्षा से वंचित हैं और वह झोपड़पट्टी में रह रहे है, जिनका शिक्षा से दूर दूर तक नाता नहीं था। यह पाठशाला भिंड के प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे झोपड़पट्टी में रहने वाले बच्चों के बीच खोली गई और यहां पर हर महीने के हर रविवार को मानवता संगठन के द्वारा इन बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। वहां पर कुछ बच्चों ने यह भी बताया कि सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई नहीं होती जिससे वह स्कूल नहीं जाते।
इस संगठन में अहम रूप से बबलू सिंधी, प्रभात राजावत, तिलक भदौरिया, राहुल श्रीवास, ए.एस.यादव, संगीत तोमर, निधी जैन, रोमा शर्मा, प्रांसू जैन, दीप्ति चौधरी, नेहा जैन आदि लोग मौजूद थे।



from New India Times http://bit.ly/2WiDAjI