वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में मुख्यालय पर यूनियन बैंक द्वारा आवास विकास कालोनी में यूनियन समृद्धि केन्द्र का उद्घाटन हुआ। इससे जनपद की यूनियन बैंक की सभी शाखाओं को सम्बद्ध किया गया है साथ ही सीतापुर की यूनियन बैंक को भी इससे सम्बद्ध किया गया है। इसके चालू होने के साथ ही बैंक की शाखाओं पर लोनिंग का भार कम हो जायगा। जिससे बैंक ग्राहकों को और बेहतर सुविधा उपलब्ध करा सकेगा।
मिली जानकारी के अनुसार शहर की आवास विकास कालोनी में यूनियन समृद्धि केन्द्र कार्यालय का उद्घाटन लखनऊ क्षेत्र के महाप्रबन्धक अतुल कुमार के द्वारा पूजन अर्चन कर किया गया। अतुल कुमार ने बताया कि यह समृद्धि केन्द्र ग्राहकों की लोन सम्बन्धी सभी समस्याओं को दूर करेगा। इस समृद्धि केन्द्र के माध्यम से लोन प्रोसेसिंग की डिजिटली फास्ट प्रोसेसिंग होगी। जिससे ग्राहकों को अति शीघ्र ही लोन उपलब्ध हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान जलपान सहित उपस्थित लोगों को उपहार स्वरूप बैंक द्वारा झोला व चाभी गुच्छा भी भेंट किया गया।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रमुख लखनऊ अंचल शिव कुमार, यूनियन समृद्धि केन्द्र प्रभारी रविकान्त शुक्ला,मुख्य शाखा प्रबन्धक लखीमपुर निर्मल कुमार सहित अन्य शाखाओं के प्रबन्धक, अमित मिश्रा,योगेश सिंह, विपडन प्रबंधक शशांक तिवारी, सहित तमाम बैंक अधिकारी, बैंक ग्राहक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
from New India Times http://bit.ly/2RgborJ

Social Plugin