ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत

हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

सीतापुर जिला के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह तम्बौर की तरफ से आ रहे दो बाईक सवार युवक लहरपुर की तरफ से आ रहे ट्रैक से रंगवा रौसीपुर में आमने सामने टकरा गये जिससे बाईक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार युवकों में से एक युवक केदारटाडा का निवासी है और दूसरा उसका साला बताया जा रहा है। दोनों युवक ट्रक से टकराने पर सड़क के किनारे उछल कर गिरे, टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक व्यक्ति के सर के दो टुकडे हो गये और उसका भेजा बाहर निकल गया और दुसरे व्यक्ति के भी सर में ही गंभीर चोट आई जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई और बाईक भी पूरी तरह से चूकनाचूर हो गई। ये सरा नजारा देखकर ट्रक चालक और परिचालक मौके से फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दोनों युवक अमावस्या के मौके पर पास के ही सूर्यकुंड मन्दिर पूजा करने जा रहे थे। परंतु उन्हें क्या पता था की आज उनकी जिन्दगी का आखिरी दिन है। मौके पर ही लहरपुर कोतवाली के कोतवाल श्री चैम्पीयन लाल अपने पुलिस बल के साथ पंहुच कर पूरे मामले की जाँच करते हुए दोनों लाशों को और बाईक को कोतवाली ले गये।

अगर हेल्मेट का प्रयोग किया होता तो बच सकती थी दोनो व्यक्तियो की जान
आपको बता दे की अगर इन दोनों व्यक्तियों ने हेल्मेट पहन रक्खे होते तो शायद आज ये दोनों बच सकते थे क्योंकि दोनों व्यक्तियों की मौत सिर्फ और सिर्फ सिर में गम्भीर चोट लगने से हुई है। आज किसी का बेटा, पति, बाप, भाई और दोस्त ना छिना होता अगर इन्होंने थोडी सी समझदारी दिखाई होती। वैसे तो आज की दुनिया मे लोग हेल्मेट का प्रयोग सिर्फ पुलिस से बचने के लिए करते है और लोगों को ट्रॉफीक के नियम एक बकवास लगते है लेकिन ये जितने भी दुनिया में नियम बनए गये हैं वो सिर्फ और सिर्फ सभी की भलाई के लिए बनए गये हैं इसलिये मैं मो० हाशिम अंसारी पत्रकार आप सभी से हाथ जोड़कर ये विनम्र निवेदनकर्ता हूँ कि बाईक चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें एवं हेल्मेट और सीटबेल्ट का प्रयोग जरुर करें ताकि स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।



from New India Times http://bit.ly/2XvB31O