हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:
शहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी अनिल कुमार (42) व उनकी पत्नी उमा देवी (40) के साथ बाइक से जा रहा था। सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर शहर कोतवाली क्षेत्र के गुजरा गांव के पास वह जैसे ही पहुंचा कि तभी एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उमा को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके पति अनिल का इलाज चल रहा है। हादसे का शिकार दंपति आंख अस्पताल से अपनी भतीजी को देखकर वापस घर जा रहे थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
शाहमहोली पुलिस ने किया प्रसंसनीय कार्य
कार को कब्जे में लेकर उसकी तलाश ली गईं जिसमें नोटों से भरी चादर में बंधी गठरी पुलिस को प्राप्त हुई जिसको साहमहोली चौकी इंचार्ज राजेश सिंह, एच् सी अंगद सिंह, कॉन्स्टेबल धर्मेश यादव ने संयुक्त रूप से जिम्मेदारी के साथ नोटों को मौजूद पब्लिक के सामने गिनवा कर जो एक लाख अट्ठावन हज़ार पांच सौ चालीस रुपये व अन्य खुदरा सिक्के जिनका वजन लगभग 5 किलो आंका गया को अपने कब्जे में लिया व रुपयों के मालिक के रिस्तेदार के मुताबिक कार सवार यह चंदे का रुपया गुरद्वारे लेकर जा रहे थे।
जसवीर सिंह (मांडू), मनप्रीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, हरसिमरन सिंह व काबिल सिंह निवासी संकरपुर को सुख राम यादव प्रधान गुरायीपुर व राम हेत मिर्जापुर निवासी व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थित में सुपुर्द कर दिया।
गुरद्वारे के रुपयों को सुरक्षित पा कर सरदारों व मौजूद लोगों ने शाहमहोली पुलिस की कोटि, कोटि प्रसंसा की।
from New India Times http://bit.ly/2WPcGiR

Social Plugin