ट्रैफिक सिपाही ने की ऑटो वाले की पिटाई, कैमरे में कैद हुई घटना

अब्दुल वाहिद काकर, नासिक (महाराष्ट्र), NIT:

महाराष्ट्र के नासिक में ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी कैमरे में कैद हुई है। इसमें ट्रैफिक पुलिस का एक जवान एक ऑटो ड्राइवर की पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है। ड्राइवर ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी कर फरार होने की फिराक में था।

यह वारदात शहर के स्वामी नारायण चौक पर शुक्रवार को हुई है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद आलाधिकारी मामले में जांच की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि अगर ड्राइवर ने किसी तरह का सिग्नल तोड़ा तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाना चाहिए या कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी न कि मारपीट।
वीडियो में ऑटो ड्राइवर के साथ एक बच्चा भी नजर आ रहा है। वह लगातार पुलिस वाले के आगे हाथ जोड़कर ड्राइवर को नहीं पीटने की गुहार लगा रहा है।



from New India Times http://bit.ly/2K54KE8