चोपन थाने में आयोजित समाधान दिवस में नहीं पहुंचा कोई फरियादी

हनीफ खान, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र (यूपी), NIT:

शनिवार को चोपन थाना परिसर में समाधान दिवस के मौके पर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे लेकिन कोई भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर नहीं पहुंचा।

इस दौरान अधिकारियों ने थाने का निरीक्षण भी किया जिसके तहत उन्होंने सबसे पहलेे फायर ब्रिगेड आफिस पर पहुँच कर वहां पर मौजूद फायर कर्मियोंं से बातचीत करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए उसके पश्चात पूरा थाना परिसर का निरीक्षण किया जिसमें जिला अधिकारी अंकित अग्रवाल ने थाने की साफ सफाई देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह को शाबाशी भी दी। वहीं पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल द्वारा मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समस्त फरियादियों की फरियाद तत्काल सुनी जाय और हर कीमत पर कानून का पूरा पालन हो। लगभग एक घंटे तक रहने के पश्चात अधिकारी द्वय अन्यत्र के लिए रवाना हो गये। हालांकि लगभग दो महिने के बाद आज समाधान दिवस लगने व बेतहाशा गर्मी की वजह से अधिकारियों की मौजूदगी में कोई फरियादी नहीं पहुंच सका। इस दौरान थाने के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।



from New India Times http://bit.ly/2YYy969