गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, परिवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, दो मंजिला इमारत हुई धराशाई, 4 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

गैस सिलेंडर फटने से इतना भयानक ब्लास्ट हुआ कि दो मंजिला मकान पल भर में धराशाई हो गई। मामला गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम भदौना तहसील इंदरगढ़ जिला दतिया का है।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह राजेंद्र सिंह रावत की धर्मपत्नी गैस पर चाय बना रही थी कि तभी अचानक गैस लेजम के सहारे सिलेंडर में आग लग गई, परिवार जनों ने सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन जब आग नहीं बुझी तो उन्होंने सभी परिवारजनों के साथ घर से बाहर निकल गए, बाहर निकलते ही सिलेंडर फटने से जोरदार ब्लास्ट हुआ जिस कारण से उनका दो मंजिला पक्का मकान पलभर में ही धराशाई हो गया। यदि परिवार जन बाहर नहीं निकलते तो कई जानें जा सकती थीं, लेकिन परिवार जनों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी खानापूर्ति कर ली है, वहीं राजस्व विभाग के पटवारी ने मौके पर पंचनामा बनाकर हुए नुकसान का आकलन भी किया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस परिवार को क्या सहायता प्रदान करता है? क्या खुले में ही परिवार को रहना पड़ेगा?

परिवार के मुखिया राजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि हमने सिलेंडर भारत गैस कंपनी बडौनकलां से उज्जवल योजना के तहत लिया था, इसमें बार बार गैस लीकेज होती थी जिसकी सूचना हम भारत गैस संचालक को लगातार फोन से देते रहे हैं लेकिन उनके द्वारा कोई भी मेंटेनेंस या शिकायत आने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिस कारण से आज ब्लास्ट हुआ है। गैस एजेंसी संचालक की इसमें पूरी लापरवाही है, आज हमारा परिवार अपनी जान गंवाते गंवाते बचा है। ईश्वर ना करे कभी किसी और के साथ ऐसा हो इसलिए कंपनी के संचालक पर कार्रवाई जरूरी है।



from New India Times http://bit.ly/2WDrwsl