अमेरिका स्थित फ्लोरिडा के जैक्सनविल में शुक्रवार को एक बोइंग 737 कॉमर्शियल जेट विमान रनवे से फिसलकर सेंट जॉन नदी में गिर गया। नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविल के एक प्रवक्ता ने बताया यह हादसा लैंडिग के वक्त हुआ, विमान में उस वक्त 143 लोग मौजूद थे। इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन 21 लोग घायल हुए हैं।
21 यात्री घायल हुए
यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9:40 बजे हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विमान भारी आंधी के दौरान उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तेज हवाओं के चलते रनवे के अंत में मौजूद नदी में फिसल कर गिर गया। जैक्सनविल के मेयर लेनी करी ने ट्वीट कर बताया पर कहा कि विमान में सवार 21 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी खतरे से बाहर हैं।
जैक्सनविल के शेरिफ ऑफिस ने ट्विटर पर हादसे के बाद की दो तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें विमान नदी के ऊपर तैरता हुआ दिख रहा है। शेरिफ ऑफिस ने कहा कि हादसे के बाद विमान डूबा नहीं, हर व्यक्ति सुरक्षित है। एयर स्टेशन के प्रवक्ता ने बताया कि यह फ्लाइट क्यूबा से आ रही थी।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2DOt5JH
Social Plugin