भोपाल। प्रज्ञा सिंह ठाकुर के सांसद बनते ही भोपाल में 'नाथूराम गोडसे' एक मुद्दा बन गए हैं। प्रज्ञा के चुनाव जीतते ही नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे, अब खबर आ रही है कि कोलार में चौराहे पर नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगाने की कोशिश की गई।
कोलार के वार्ड-80 में स्थित महाबली चौराहे पर बिना अनुमति मूर्ति लगाने को लेकर शुक्रवार देर रात विवाद हो गया। कांग्रेस को जानकारी मिली कि चौराहे पर नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगाई जा रही है। जानकारी लगते ही कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। मामला पुलिस और प्रशासन के पास पहुंचा। तत्काल मौके पर पहुंचकर एसडीएम राजकुमार खत्री ने मूर्ति हटवाई।
खत्री ने बताया कि वार्ड 80 में वीडी नायर शॉपिंग कॉम्पलेक्स के पास एनवी आचार्य की मूर्ति स्थापित की जा रही थी। इसका अनावरण रविवार को किया जाना था। चूंकि मूर्ति बिना अनुमति के लगाई जा रही थी इसको लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को किसी ने गलत जानकारी दे दी थी। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर मूर्ति को हटवा दिया है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2WplUlA

Social Plugin