कर्मचारियों का डाटाबेस में सुधार तथा मोबाइल नम्बर की प्रविष्टियां | MP EMPLOYEE NEWS

विदिशा। शासकीय कर्मचारियों से संबंधित वेतन आहरण, व्यक्तिगत दावों की स्वीकृति एवं आहरण आवेदन प्राप्ति, स्वीकृति सहित अन्य विभिन्न प्रकार की सूचनाएं शासकीय सेवकों को तुरंत एसएमएस से सूचित करने के लिए मोबाइल नम्बर दर्ज कराने के संबंध में जिला कोषालय के माध्यम से कार्यालयों को पत्र प्रेषित किए गए है। 

कतिपय डीडीओ द्वारा कोषालय के माध्यम से संबंधित कर्मचारी के मोबाइल नम्बर की प्रविष्टि हेतु पत्र प्रेषित किए जा रहे है। इस संबंध में स्पष्ट अवगत कराया जा रहा है कि कर्मचारी स्वयं अपने लॉगिग से एचआरएमआईएस/ईएसएस module (E-profile>Change Employee profile) में मोबाइल नम्बर दर्ज करा सकते है। 

इसके अलावा डीडीओ के लॉगिग पर वद इमींस फेसीलिटी द्वारा डीडीओ के अंतर्गत पदस्थ कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर प्रविष्टि किए जा सकते है। अतः तदानुसार मोबाइल नम्बर प्रविष्टि की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रसारित किए गए है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2XgmcZg