जावद। नीमच जिले में अध्यापकों के वेतन के लिए बजट उपलब्ध नहीं है 22 वर्षों के निरंतर संघर्ष के पश्चात् भी सरकार अध्यापकों के लिए कुछ नहीं कर पाई। पूरे प्रदेश में यही स्थिति है कई जिलों में अध्यापकों को तीन-तीन माह से वेतन नहीं मिला।
मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि कुछ ऐसी नीति बनाई जावे जिससे वेतन जैसे मामलों में बजट निरंतर बना रहे इससे समस्त कर्मचारियों को वेतन टाईम से मिले। कर्मचारी जो सरकार के लिए (शासन की याजेनाओं) कार्य करते है उन्हें अगर समय पर वेतन नहीं मिले तो सरकार का धिक्कार है ?
मनोज त्रिवेदी (स.अ.)
जावद जिला-नीमच
खुला खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां नए मुद्दे उठाए जाते हैं। उन बातों की तरफ ध्यान दिलाया जाता है जिसे लोग भूल रहे हैं। इसकेके लिए अपने मुद्दे कृपया इस पते पर ईमेल करें: editorbhopalsamachar@gmail.com
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2MfGJvV

Social Plugin