JABALPUR NEWS | 11 थानेदारों को निंदा की सजा

जबलपुर। कामकाज में लापरवाही बरतने वाले 11 थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक ने निंदा की सजा से दंडित किया है। एसपी ने एक विशेष अभियान के लिए सभी थाना प्रभारियों को टास्क दिया था परंतु इन 11 थाना प्रभारियों ने टास्क पूरा करने में रुचि ही नहीं दिखाई। 

इन थाना प्रभारियों में आरडी द्विवेदी-बरगी, शशि विश्वकर्मा-भेड़ाघाट, सुखदेव धुर्वे-मझगवां, महेन्द्र सिंह चौहान-सिहोरा, करण सिंह गौड़-खितौला, जे मसराम-खमरिया, अनिल गुप्ता-माढोताल, शफीक खान-गढ़ा, प्रवीण धुर्वे-सिविल लाइन्स, सारिका पाण्डेय-तिलवारा, आरके सोनी-हनुमानताल शामिल हैं।

बताया जाता है कि चोरी व नकबजनी के आरोपितों को सूचीबद्घ कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने जिलेभर के थाना प्रभारियों को दिए थे। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि आरोपितों के जीवन यापन का जरिया पता लग सके। जिलेभर में चोरी व नकबजनी की बढ़ती घटनाओं के कारण एसपी ने निर्देश दिया था लेकिन 11 थाना प्रभारी इस कार्य में लापरवाह मिले जिसके चलते एसपी ने निंदा की सजा से दंडित किया।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2HAy0jK