कम्पू बस स्टैंड पर बदमाशों ने कांग्रेस नेता को मारी गोली | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर कांग्रेस नेता (Congress leader) को पिस्टल से गोली (Pistol shot) मार दी। गोली कांग्रेस नेता के पैर में लगी है। जानकारी के अुनसार घटना कम्पू बस स्टैंड की है। बाइक सवार बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना से कुछ देर पहले दो पक्ष वहां झगड़ रहे थे और एक दूसरे को लौटकर आने की धमकी देकर गए थे। घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।

फायरिंग करने के बाद बाइक सवार फरार 

सिकंदर कम्पू गड्ढ़े वाला मोहल्ला निवासी यशवंत वर्मा (Yashwant Verma) कांग्रेस की आईटी सेल में है। उनका ट्रेवल्स का व्यवसाय है। वह कम्पू बस स्टैंड से अपनी वीडियो कोच बस को रवाना करवा रहे थे। तभी 3 बाइक पर सवार होकर 8 से 9 लड़क़े आए एक ने कांग्रेस नेता के पास पहुंचकर पिस्टल से फायर कर दिया। 

गोली यशवंत की जांघ में लगी। फायरिंग करने के बाद बाइक सवार फरार हो गए। कुछ ही दूरी पर खड़े यशवंत के साथी तत्काल उन्हें जेएएच लेकर पहुंचे। पुलिस को भी मामले की सूचना दी लेकिन पुलिस आधा घंटा देरी से स्पॉट और अस्पताल पहुंची।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2EGF24A