नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के रुझान आना शुरू हो गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पहले राउंड के नतीजे बोल रहे हैं कि कोई प्रतिस्पर्धा ही नहीं है। भाजपा और कांग्रसे के बीच एक बड़ा अंतर साफ नजर आ गया है। 96 सीटों के पहले राउंड के नतीजों में 60 पर भाजपा आगे चल रही है जबकि कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर ही बढ़त बना पाई है।
भोपाल से दिग्विजय सिंह 3 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं, अमेठी में स्मृति ईरानी 2 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि गुना लोकसभा सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पीछे चल रहे हैं। अमेठी में स्मृति ईरानी आगे चल रहीं हैं। राहुल गांधी पीछे। इससे पहले आज सुबह दिग्विजय सिंह ने लिखा: सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। जीत हमारी ही होगी। नर्मदे हर।
महत्वपूर्ण जानकारियां
187 सीटों का रुझान: 101 पर भाजपा आगे, 40 पर कांग्रेस आगे।
रूझानों में NDA 200 पार, भोपाल में प्रज्ञा ठाकुर 10 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।
गुरुदासपुर से सनी देओल पीछे, तो गोरखपुर से रवि किशन 2 हजार वोटों से आगे चल रहे।
जबलपुर से बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह आगे, 2800 वोटों से चल रहे आगे।
रुझान से उत्साहित यशोधरा राजे ने लिखा: आज एग्ज़िट पोल से भी बेहतर परिणाम आएँगे । सम्पूर्ण भारत में कमल खिलेगा । मोदी है तो मुमकिन है ।।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/30Cve4F

Social Plugin