संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि शहर विकास के कार्यों को और गति प्रदान की जाए। सीवर, पानी, सड़क के कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाए। गंदे एवं पीले पानी से निजात के लिए हर संभव उपाय किए जाएं। गंदा पानी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मंत्री श्री तोमर ने शहर विकास की बैठक में यह निर्देश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित शहर विकास की बैठक में खाद्य मंत्री श्री तोमर ने शहर विकास के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महीप तेजस्वी, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, श्री संदीप केरकेट्टा, श्री अनूप कुमार सिंह सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में शहर में गंदे पानी और पीले पानी की समस्या से निजात हेतु ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंदे पानी की शिकायत किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके निदान हेतु नगर निगम युद्ध स्तर पर कार्य करे। उन्होंने कहा कि गंदे एवं पीले पानी से निजात हेतु निरंतर मॉनीटरिंग की जाए और जो भी सुधार की आवश्यकता है उसे किया जाए। उन्होंने कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी से यह भी कहा कि गंदे पानी एवं पीले पानी की समस्या से निजात के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और तहसीलदार को भी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपें।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने बैठक में निर्देशित किया है कि शहर के सभी वार्डों में नगर निगम के क्षेत्राधिकारी और पीएचई विभाग के सब इंजीनियर जोन कार्यालय में प्रतिदिन रोजनामचे में पानी की वितरण की रिपोर्ट अंकित करें। इनके द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट से नगर निगम कमिश्नर अपने स्तर पर मॉनीटरिंग करें।
from New India Times http://bit.ly/2QyghvR

Social Plugin