खजुराहो लोकसभा से वी.डी. शर्मा जीते

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के विष्णुदत्त शर्मा ने रिकॉर्ड 4,92,382 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। उन्हें 8,11,135 मत प्राप्त हुए है जबकि कांग्रेस पार्टी की कविता सिंह को 3,18,853 मत हासिल हुए हैं। मतगणना के बाद बीजेपी के विष्णुदत्त शर्मा को पन्ना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खत्री द्वारा जीत का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर विष्णुदत्त के साथ पन्ना विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह,विजय राघवगढ़ विधायक संजय पाठक ओर भाजपा जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। जीत का प्रमाणपत्र मिलने के बाद नवागत सांसद की धर्मपत्नी ने कार्यक्रम स्थल पर उनकीआरती उतारी ओर माला पहना कर सांसद पति से आशीर्वाद लिया । बाद में श्री शर्मा द्वारा पॉलिटेक्निक मैदान से जुगल किशोर जी मंदिर तक बैंडबाजे के बीच रैली निकाली और भगवान जुगलकिशोर मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की।



from New India Times http://bit.ly/30FgPVt