इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:
भाजापा पूर्ण बहुमत लेकर दोबारा सत्ता में आई जिसकी खुशी पार्टी कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वालों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा बल्कि सारा देश मोदी मय होता जा रहा है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी का इजहार कोई लस्सी पिलाकर कर रहा तो कोई चाय की गुमटी वाला अपने क्षेत्र की जनता को फ्री चाय पिलाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहा है। जी हाँ मामला दमोह जिले का है यहाँ ग्राम नरसिंहगढ़ में अच्छेलाल बड्डा के नाम से मशहूर चाय दुकानदार भाजापा की जीत से काफी खुश नजर आए, इतने खुश की सुबह से शाम तक दुकान के सामने से हर आने जाने वाले को फ्री में चाय पिलाते रहे।
अच्छेलाल बड्डा का मानना है नरेंद्र मोदी जी फिर से सत्ता में आये है और दोबारा प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं इसलिए जब तक मोदी जी शपथ नहीं ले लेते तब तक हम चाय की दुकान फ्री चलाएंगे, बस इतना सुन्ना था कि लोगों का हुजूम टूट पड़ा फ्री चाय की चुस्कियाँ लेने। आइये सुनते है क्या कहना है अच्छेलाल बड्डा का। आने जाने वालों ने भी फ्री मिलने वाली चाय का मजा लिया और अच्छेलाल बड्डा को मोदी जी की जीत और प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी।
from New India Times http://bit.ly/2K5wvvj


Social Plugin