रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के मेघनगर विकासखंड के ग्राम मंडली और रंभापुर के बीच नागनवट के पास थांदला के होलसेल किराना व्यापारी मनीष पिता रामलाल भटेवरा व रंभापुर के किराना व्यापारी हितेश (बंटी) बसेर उधारी के पैसो की वसूली करने के बाद अपनी दो पहिया वाहन से लौट रहे थे कि तभी सामने से दो बाइक पर सवार 4 अज्ञात बदमाशों ने बंदूक एवं फालिये की नोंक पर ₹1लाख 27 हजार रुपये की नगदी राशि लूट ली। दरअसल पूरे मामला की बात करें तो मनीष भटेवरा सुबह जल्दी अपने घर थांदला से निकले व अपने रिश्तेदार हितेश बसेर को साथ लेकर मार्केटिंग के लिए हरीनगर चौखवाड़ा होते हुए मदरानी मांडली व्यापारियों से बकाया राशि लेते हुए शाम को रम्भापुर आ रहे थे तभी मांडली रंभापुर के बीच शनिवार शाम 6:30 बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्तियों ने मुंह पर कपड़ा बांध घात लगाए बैठे थे जैसे मनीष अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक MP 45 MB 8826 से निकले कि तभी आरोपी चार युवकों ने बाइक चला रहे मनीष को रोका व बंदूक व फालिये की नोंक पर मनीष के समीप रखें काले बेग में एक लाख पच्चीस व मनीष के पर्स से एक हजार नगदी व दो एटीएम, पैन कार्ड, आधार कार्ड ले लिया एवं साथी हितेश बसेर के पर्स से नगदी एक हजार निकालते हुए अज्ञात लुटेरों दो मोटरसायकल पर सवार होकर मदरानी की ओर कच्चे रोड पर निकल गए। जाते हुए अज्ञात आरोपियों ने फालिये लहलहाते हुए मनीष व हितेश को धमकाया की यदि फोन लगाया तो जान से मार दिए जाओगे। उक्त घटना की सूचना पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एमएस गवली मेघनगर थाना की टीम घटना स्थल पर पहुंची। फरयादी की सूचना पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भादवी 1860 धारा 392 के तहत मेघनगर थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया है और पुलिस द्वारा दल बनाकर अज्ञात आरोपियों की सर्चिंग की जा रही है।
from New India Times http://bit.ly/2JFSU3a

Social Plugin