मुस्लिम अभिनेता से शादी करने के बाद खुद को भाग्यशाली मानती है यह अभिनेत्री


इन दिनों अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ अपनी असल ज़िंदगी को ले कर काफी सुर्खियों में बनी हुई है|अभी फ़िलहाल वो टीवी इंडस्ट्री से दूर है, क्यू की मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद वो रमज़ान माह के पूरे रोज़े रखना चाहती है|दीपिका अपने पति शोएब से बहुत प्यार करती है और हमेशा से अपने पति की दिल खोल कर तारीफ करती है|   पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

कुछ समय पहले दीपिका की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हुई जिसमे वो अपने परिवार के साथ इफ्तार करते नज़र आयी थी|इन दोनो की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करने लगे है|सोशल मीडिया पर भी इस जोड़ी का प्यार अक्सर देखने को मिलता है| हाल ही में दीपिका ने अपने इंटरव्यू द्वारा कहा है की ' मैं दुनिया की सबसे भाग्यशाली लड़की हूँ जो मुझे शोएब जैसा प्यार करने वाला पति मिला है उनके रहते हुए मुझे किसी चीज़ की कमी नहीं खिलती मैं हर रोज़ अपने पति के लिए दुआ करती हूँ और उनके साथ साया बन कर रहना चाहती हूँ|22 फरवरी,2018 को इन दोनो ने शादी रचाई थी और उसके बाद दीपिका ने बिग बॉस 12 का खिताब भी हासिल किया था|


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2KcCWNj
via IFTTT