पीयूष मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सिवनी/रायसेन (मप्र), NIT:
आज एनएसयूआई उदयपुरा ने अवैध कोचिंग संचालकों के विरुद्ध तहसीलदार महोदय उदयपुर, जिला शिक्षा अधिकारी महोदय रायसेन, कलेक्टर महोदय रायसेन, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन, स्कूल एवं शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के नाम सौंपा ज्ञापन और उचित धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई करने अपील की।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि
1.नगर उदयपुरा में कुछ शासकीय शिक्षक स्कूलों से नदारद हो कर अपने अपने घरों पर शासन-प्रशासन के नियमों के विरुद्ध कोचिंग क्लासेस संचालित कर रहे हैं और प्रति छात्र ₹500 प्रतिमाह वसूल करते हैं जबकि नियम है कि शासकीय शिक्षक कोचिंग क्लास का संचालन नहीं कर सकता।
2.यह कि नगर उदयपुरा में बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चल रही हैं प्राइवेट कोचिंग क्लासेस।
3. नर्मदा कॉलोनी, छत वाला कुआं, बोरास रोड, एक्सचेंज रोड नगर परिषद, रामनगर, ब्लॉक कॉलोनी, ब्रह्मा नगर, फरसी रोड, जैन मंदिर आदि स्थानों पर संचालित सभी कोचिंग क्लासेस के संचालन कर्ताओं के पास नहीं है लाइसेंस फिर भी बेखौफ होकर चला रहे हैं कोचिंग।
सभी एनएसयूआई छात्रों ने मांग की है कि ऐसे सभी शासकीय शिक्षकों एवं प्राइवेट शिक्षकों के विरुद्ध उचित धाराओं के तहत दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें और यह कार्यवाही जून-जुलाई अगस्त माह तक जारी रखें क्योंकि कुछ शासकीय और अशासकीय शिक्षक जून जुलाई-अगस्त से अवैध तरीके से कोचिंग क्लासेस संचालित करते हैं। तहसीलदार उदयपुरा और जिला शिक्षा अधिकारी आलोक खरे ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
from New India Times http://bit.ly/2K48SDl


Social Plugin