रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण अंचल के गांव सजेली में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक रंगराजन इंदौर व अहमदाबाद के निजी होटल में कैटरिंग से संबंधित कार्य करता था। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मेघनगर वसुनिया फालिये में रहने वाली किशोरी ने रंगराजन को लड़की की सगाई हो रही है। यह कहकर गुजरात बुलवाया जिसके बाद किसी बात को लेकर लड़का – लड़की में अनबन हो गई, किशोरी की किसी बात को बुरी लगने पर लड़के ने घर आकर फाँसी लगा ली व आत्महत्या का कदम उठाया। मृतक के परिजनों का यह भी कहना है कि लड़के ने लड़की का नाम टैटू हाथ मे बना रखा है व दो साल से अधिक समय से इनका प्रेम प्रसंग था। मृतक का शव परीक्षण होने के बाद काफी देर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घर के बाहर मृतक के परिजनों ने हंगामा किया। फिलहाल मेघनगर पुलिस द्वारा मुस्तफा धारा 174 मृग कायम कर लिया गया है। बॉडी को पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है पुलिस थाना में एसआई कटारा पूरे मामले की जांच कर रहे है।
from New India Times http://bit.ly/2JEBhRh

Social Plugin