शिवपुरी कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. ने की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा

पवन परूथी/गुलशन परूथी, शिवपुरी (मप्र), NIT:

जिला शिवपुरी कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे विभाग जिनके आवेदन L1 एवं L2 स्तर पर निराकरण न कर सीधे L3 एवं L4 के अधिकारी को भेजे गए हैं उन विभागों के कार्यालय प्रमुख सहित संबंधित कर्मचारी का 1 दिन का वेतन काटने की कार्यवाही होगी। कलेक्टर ने टी.एल. बैठक में जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया सहित जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारी सहित जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।



from New India Times http://bit.ly/2JNgcE6