मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने आज बुरहानपुर के संयुक्त ज़िला कलेक्टर कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंच कर कलेक्टर उमेश कुमार से भेंट की और शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर अतिशीघ्र कार्य आरंभ करने का अनुरोध किया। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि मुख्य रूप से 4 – 5 गंभीर मुद्दों को लेकर उन्होंने कलेक्टर से भेंट कर ध्यानाकर्षित कराकर समय सीमा में कार्य कराने का अनुरोध किया है। श्रीमती चिटनिस दीदी के अनुसार तत्कालीन पर्यावरण मंत्री ने कुओं एंव बावडियों की साफ सफाई, मरम्मत आदि के लिए 7 फरवरी 2019 को 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे, जिसमें नालों, कुओं और बावडियों की सफाई नहीं हो पाई है। श्रीमती चिटनिस ने महामारी फैलने का अंदेशा ज़ाहिर किया। कलेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अधिकतर समस्याएं निगम से संबंधित हैं। श्रीमती चिटनिस के साथ निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल, बलराज नावानी, मुकेश शाह सहित अनेक जन प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। जनचर्चा है कि सरकार बदलने के बाद श्रीमती चिटनिस आज नई भूमिका में दिखाई दी। देखना दिलचस्प होगा कि आज के अल्टीमेटम के बाद चिटनिस आगे क्या रणनीति बनाती हैं?
from New India Times http://www.newindiatimes.net/?p=44743

Social Plugin