संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
अर्धरात्रि के बाद अज्ञात बदमाशों ने रेलवे लाइन पर सीमेंट कंक्रीट से बनी तार फेंसिंग की मुंडी को रेलवे लाइन पर रख दिया लेकिन ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया।
आपको बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मुख्यालय से महज 50 किलोमीटर दूर डबरा और सिमरिया ताल के बीच किलोमीटर क्रमांक 1188/24-26 पर रात्रि लगभग 3:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने तार फेंसिंग मुड्डी डाउन मैन लाइन पर रख दी जिसकी सूचना दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन के ड्राइवर ने कंट्रोल मैसेज करके दी। रेलवे ट्रैक पर स्लीपर नुमा मुट्ठी रखे होने की सूचना जैसे ही आरपीएफ और इंजीनियरिंग विभाग को लगी वह तुरंत तत्परता दिखाते हुए आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक रणवीर सिंह राजावत, साथी हैंड कांस्टेबल पचोरी एवं इंजीनियरिंग विभाग से सीनियर सेक्शन इंजीनियर विभोर माथुर डबरा सेक्शन मेट राम प्रकाश सिंह, स्टेशन से लगभग 6 किलोमीटर दूर रात्रि 3:30 बजे सिमरिया ताल रेलवे स्टेशन पास घटनास्थल पर पहुंचे और लाइन पर रखी मुड्डी को लाइन से हटाया और लाइन को क्लियर कराया। जिससे आरपीएफ ने अज्ञात बदमाशों के मंसूबों को नाका कर दिया।
पूर्व में भी डबरा आनंतपेट रेलवे सेक्शन में इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा चुका है जिसमें आरपीएफ द्वारा अज्ञात बदमाश की खोज कर उसे जेल भेजा गया है आरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक डबरा रणवीर सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात बदमाशों की खोज की जा रही है। मामला अर्धरात्रि का है इसलिए घटना बहुत ही गंभीर है क्योंकि रात्रि में कौन बदमाश रेलवे लाइन के पास आया है हालांकि आरपीएफ द्वारा प्रतिदिन पैदल पेट्रोलिंग करके रेलवे ट्रैक की सुरक्षा की जाती है।
from New India Times http://bit.ly/2JNGgPl

Social Plugin