पीरियड्स 28 दिनों के बाद होते हैं। वहीँ अगर डॉक्टरों की मानें तो 24 से 38 दिनों के बीच में पीरियड्स होते हैं तो ये नॉर्मल है। लेकिन अगर आपको ये समस्या कभी भी हो आती हैं तो इसको देखने के लिए डॉक्टर के पास जरूर जाए। वैसे ज्यादातर ऐसा हार्मोन्स की वजह से होता हैं। जिसकी वहज ये तीन चीज़े हो सकती हैं।
पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.
वैसे तो इंटरनेट की दुनिया में ऐसी बहुत सारी ट्रिक्स हैं जिससे ऐसा किया जा सकता हैं। लेकिन ये कितनी कारगर हैं इस बात का दावा कोई नहीं कहता हैं। वैसे ये बात हमें भी नहीं पता क्योकि हमने भी इस चीज़ को भी ट्राई नहीं किया। कोई कहता हैं कि विटामिन सी की गोलियां लो, अदरक या हल्दी खाओ, सेक्स करो। लेकिन ये ये वाकई उपाय हैं। डॉक्टर वंदना श्रीवास्तव मैक्स अस्पताल, दिल्ली में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. वो कहती हैं।
“कुछ हॉर्मोनल दवाईयां ज़रूर आती है. ये पीरियड्स जल्दी होने में मदद करती हैं. पर ये बहुत सोच-समझकर ही खानी चाहिए. वो भी डॉक्टर से पूछकर. अब अगर किसी को पीसीओएस है. तो डॉक्टर पीरियड्स होने में मदद करने वाली दवाइयां ज़रूर देती हैं. इस केस में हम पेशेंट को हॉर्मोनल दवाई दे देते हैं”
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2WgaZvk
via
IFTTT
Social Plugin