फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
नगर में आए दिन हो रही चोरियों की घटनाओं ने नगरवासियों की रातों की नींद उड़ा दी है।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत मोहल्ला कायस्थ टोला में चोरों ने मकान खाली पा कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और किसी को कानो कान खबर न हुई। मोहल्ला कायस्थ टोला बाबा माधव दास मन्दिर के बगल में रमाकान्त श्रीवास्तव का मकान है, बीती 28 मई की रात्रि को चोर घर में घुस गए और घर में किसी को न पा कर घर को अच्छे से खंगाल कर लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया।
रमाकान्त ने बताया कि वह 28 मई को सुबह भतीजी की शादी में अपने गांव चले गए थे और 29 मई को रात्रि 8 बजे पड़ोसी के द्वारा सूचना मिली कि घर का दरवाजा खुला पड़ा है तब वह गांव से घर आया और अन्दर जा कर देखा तो गोदरेज अलमारी टूटी होने के साथ सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोर अलमारी में रखी सोने का एक हार, सोने की तीन अंगूठी, एक मंगलसूत्र, सोने का टप्स और झुमकी दो जोड़ा पायजेब, पायल सहित 40000 हजार रुपये नगद उठा ले गए साथ ही छत पर रह रहे किराएदार के कमरे का भी ताला तोड़ कर खंगाला।
बताते चलें कि मन्दिर के प्रांगण मे दो होमगार्ड मन्दिर और आस पास की सुरक्षा में रहते हैं।
इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।
from New India Times http://bit.ly/2EJsedu

Social Plugin