मस्त को केन्द्र सरकार में कृषि मंत्री बनाने की मांग
बलिया। मोदी के नेतृत्व में 30 मई को बनने जा रही केन्द्र सरकार के कैबिनेट में इस बार किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह मस्त को स्थान देने की मांग उठने लगी है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर कृषि विभाग का दायित्व भी देने की मांग की जा रही है.
मंगल पाण्डेय विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि क्रांतिकारी जनपद को मोदी सरकार में स्थान मिलना ही चाहिए. देश को सही दिशा देने वाला यह जनपद आज उपेक्षित महसूस कर रहा है. जिले का सौभाग्य है कि किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह मस्त को संसद में बलिया का प्रतिनिधित्व करना है. कृषि के बारे में गहराई से जानकारी रखने के कारण श्री मस्त को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करते हुए उन्हें कृषि मंत्रालय का दायित्व दिया जाना उचित होगा.
कृषि के क्षेत्र में श्री मस्त के नेतृत्व में पूर्वांचल का विकास हो सकता है. इस क्षेत्र में कृषि के विकास की अपार संभावनाएं है. श्री मस्त जल्द ही जिला मुख्यालय पर कैम्प कार्यालय की स्थापना करेंगे.
The post कैबिनेट में मिले बलिया को स्थान appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2X59qwl
via IFTTT
Social Plugin