सिकंदरपुर। थाना क्षेत्र के बघुड़ी गांव में छत पर सो रहे अधेड़ की हाईटेंशन तार के चपेट में आने से मौत हो गई. मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया. बघुड़ी गांव निवासी अल्लाउद्दीन(45) कि मकान किनारे पर है, जिसके ऊपर से एचटी तार गुजरता है.
रोज की भातिं रात में अलाउद्दीन खा पीकर छत पर सोने चले गए, तभी अचानक नीचे के सदस्यों को धमाके की आवाज सुनाई दिया. ऐसा लगा जैसे कि छत पर कोई गिरा हो, जब वे छत पर आकर देखें तो अल्लाउद्दीन बेहोश पड़े हुए थे. परिजनों ने आशंका जताई कि अलाउद्दीन रात में उठे होंगे जिससे उनके शरीर का कोई हिस्सा एचडी तार से छू गया होगा, जिससे उनको करंट लग गई होगी. परिजन उन्हें लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
The post छत पर सो रहे व्यक्ति की करंट की जद में आने से मौत appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2W55mjq
via IFTTT
Social Plugin