अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
धुले जिला के सोनगीर स्थित दोंडाईचा सोनगिर मार्ग पर एक गुजरात के व्यवसायी की अर्धनग्न अवस्था लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। गुरुवार तड़के अहमदाबाद के हीरा व्यापारी की धूलिया तहसील क्षेत्र के सोनगिर थाना इलाके में इंडिगो वाहन के समीप उसकी नंगी लाश मिली है शव पर बस एक अंडर था।
पुलिस ने लूट मार कर हत्या का आशंका व्यक्त किया है। वही पर शव की स्थिति देखकर उपस्थित लोगों ने विभिन्न प्रकार की आशंकाएं व्यक्त की हैं। हत्या की सूचना मिलते ही सोनगीर पुलिस दल बल समेत मौके पर पहुचीं और साथ ही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट शवन दल को भी भेजा गया है। पुलिस ने जीे.जे.-1 / के.ई.6095 इंडिगो कार और शव को जब्त किया है मामले की जांच पड़ताल सोनगीर पुलिस कर रही है।
from New India Times http://bit.ly/2Icxver

Social Plugin