आदमियों की इन आदतों से बुरा लगता हैं महिलाएं को


शादी एक ऐसा बंधन है जिसे निभाना काफी मुश्किल होता है। अक्सर शादी के इस बंधन महिलाओं को हद्द से ज्यादा सहना पड़ता है जिसका मुख्य कारण होता है आदमियों का सख्त होना, उनका बेवजह लड़ना और न जाने ऐसी कितनी बातें होती है जिनका आदमियों का जानना बाहर जरुरी होता है।  पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

ईगो- कहते हैं जब शादी होती है तो पति पत्नी दो अलग अलग इंसान नहीं रहते बल्कि एक होते हो जाते है, दोनों का भाग्य एक दुसरे से जुड़ जाता है। लेकिन समाज के कारण अक्सर लड़कियों को पति के अहंकार का शिकार होना पड़ता है क्योंकि वो पति है जिनको समाज की नजरों में परमेश्वर माना जाता है।

अक्सर पति जब अपनी वाइफ के साथ घूमने जाते है तब बहार घूमती लड़कियों को घूरते है, जिससे पत्नी अंदर ही अंदर कुढ़ती तो है लेकिन कुछ बोल नहीं सकती। समाज के हिसाब से पति जो करे वो ठीक लेकिन अगर वही काम लड़की कर दें तो वो घोर अपराध हो जाता है।क्या आप जानते रिश्ता ख़राब होना कब शुरू होता है। कहते हर इंसान प्यार का भूका होता है, लेकिन जब इसी को पति अधिकार में बदल देते है तो पत्नी को घुटन होने लगती है।  पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2IcAZ0S
via IFTTT