ज्यादातर लोग यही सोचते हैं लव और रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को “आई लव यू” कहना ही सबसे महत्वपूर्ण है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ वक्त बितातें हैं तो आप इस बारे में जरुर सोचते होंगे की अब आपको इस रिलेशनशिप को आगे कैसे लेकर जाना है।
पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.
अगर आपकी पत्नी को आपके कामों और आपकी बातों पर तुरंत गुस्सा आ जाता है या वो तुनकमिज़ाजी हो गई हैं तो यह उनके नाखुश होने को जाहिर करता है.एक अध्ययन से यह साफ हुई है कि जो महिलाएं शादी से नाखुश होती हैं उनमें कार्टिसोल का स्तर काफी ज्यादा बढ़ जाता है और उन्हें थकान महसूस होती है.
शादी में नाखुश लड़की या महिला, सबसे पहले सेक्स को न कहती है. उसे किस करना या टच करना भी पसंद नहीं आता है. अगर आपकी वाइफ भी पिछले कुछ दिनों से ऐसा कर रही हैं तो आपको उन पर ध्यान देने की आवश्यकता है.अगर आपकी वाइफ बातों को छुपाती हैं और आपको उन्हें किसी भी तरीके से नहीं बताना चाहती हैं तो साफ है कि उन्हें आपमें रूचि नहीं है और न ही शादी में.
पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/30V8m0E
via
IFTTT
Social Plugin