गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:
अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 सिझौली में हुए अग्निकांड में तबाह हुए मकानों से बेघर हुए लोगों के चेहरे पर उस समय मुस्कान आ गई जब पूर्व चेयरमैन चंद्र प्रकाश वर्मा ने उन्हें आर्थिक मदद और राहत सामग्री दी।
इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष विधानसभा प्रत्याशी श्री वर्मा ने पीड़ित रामकुमार पुत्र सीताराम को हरसंभव मदद देने की आश्वासन दिया। अग्निकांड में बेघर हुए परिवारों को ग्रामीणों ने भी मदद की चंद्र प्रकाश वर्मा ने नगद राशि प्रदान की तो उनके चेहरे खिल उठे। पीड़ित परिवार उनके मंुह से दुआएं निकलने लगीं, ग्रामीणों ने भी उनके इस कार्य की जमकर सराहना की।
आग से रामकुमार, राजकुमार ,भरत, के यहां अनाज का एक दाना तक नही बचा था। और न ही तन ढकने के लिए कपडे़। इसकी जानकारी होने पर श्री वर्मा ने रविवार शाम को गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार के जख्मों पर मरहम लगाया। इस अग्निकांड में सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला कि ईर्ष्या बस किसी ने घर के पीछे से आग लगा दी, जिसमें गांव के ही एक शख्स का नाम सभी के जुबां पर आ रहा है। अग्निकांड में पीड़ित परिवारों को प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की मदद नहीं दी गई।
from New India Times http://bit.ly/30NNtVc

Social Plugin