फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
बहराइच जनपद के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बाबागंज बसन्त पुर ऊदल के मजरे रामनगर में दो बुजुर्ग दम्पति की निर्मम हत्या कर दी गई।
मूल निवासी मजरा बस्ती गांव निवासी 70 वर्षीय मोहन गिरी पुत्र भरोसे गिरी जो लगभग 10 वर्ष पूर्व मजरा रामनगर में आ करके अपनी पत्नी 65 वर्षीय चंद्रावती के साथ बस गए थे। ये लोग हर रोज की तरह खाना खा पीकर घर में सोये हुए थे। पत्नी आँगन में व पति बरामदे में सोए हुए थे। सुबह इनका दरवाजा खुला हुआ था और गाय बछड़े चिल्ला रहे थे काफी देर तक घर से कोई नही निकला तो ग्रामीणों ने दूर से देखा तो पत्नी की चारपाई के नीचे काफी खून पड़ा हुआ था तो लोगों को कुछ शंका हुआ और लोगों ने ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा को सूचना दिया। प्रधान ने थाने पर तुरन्त सूचना दिया।
मौके पर देखा गया कि पत्नी चन्द्रा वती गिरी की गला काटकर निर्मम हत्या हुई है और पति मोहनगिरी की गला दबाकर हत्या की गई है।पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर काफी पुलिस फोर्स पहुँच कर मौका मुयाईना किया।मौके पर थाना प्रभारी मधुपनाथ मिश्र,चौकी प्रभारी सोमपाल गंगवार,क्राइम सप्ट्टर हर्ष वर्धन सिंह,C O नानपारा अरुण चन्द,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर भारी पुलिसफोर्स व ग्रामीण मौजूद रहे।
from New India Times http://bit.ly/2wrmFM9


Social Plugin