गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:
योगी सरकार में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दुकान के अंदर घुसकर पहले दुकानदार के साथ मारपीट और गाली-गलौज की फिर गल्ले में रखे हुए रुपए लूट ले गए।
शहजादपुर दोस्तपुर रोड चौराहा बाजार में मिठाई व्यवसाई की दुकान पर रात्रि के 9:00 बजे दबंगों ने धावा बोल दिया। मिठाई की दुकान पर मौजूद विशाल, विकास, आकाश, मोदनवाल पुत्र रमेश मोदनवाल को बहरामी से पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। दुकानदार स्वामी सहित तीनों भाई रहम की भीख मांगते रहे, चीखते चिल्लाते रहे मगर दबंग पीटते रहे। किसी भी तरह अगल बगल के दुकानदारों ने बीच बचाव करके मामले को शांत करवाया सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी संजय सिंह पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी की तलाश की मगर आरोपी फरार हो चुके थे। पीड़ित विशाल मोदनवाल पुत्र रमेश मोदनवाल ने शिकायती पत्र में बताया कि सोनू, विपिन, सचिन चौरसिया, बिरगु पान वाले चंगुल चेहरा शहजादपुर निवासी एकजुट होकर हमें पीटने लगे आरोप है कि हमलावर दुकान से 15 हजार रुपये भी लूट ले गए। घटना की तहरीर शहजादपुर पुलिस को दी गई देर रात तक हमलावरों के संबंध में कुछ जानकारी नहीं मिल सकी थी।
from New India Times http://bit.ly/2wmkEkn

Social Plugin